नई दिल्ली, मई 20 -- भारतीय बाजार में एक कॉम्पैक्ट SUV ऐसी थी, जो अक्सर सड़कों पर दिख जाती थी। इसकी डिमांड शानदार थी, लेकिन कंपनी के दूसरे प्रोडक्ट के सेल्स डाउन होने के चलते उसे देश के बाहर का रास्ता पकड़ना पड़ा। जी हां, हम बात कर रहे हैं फोर्ड की, जिसकी ईकोस्पोर्ट बेहत पॉपुलर और पसंद की जाने वाली SUV थी। देश के बाहर फोर्ट की गाड़ियों की जमकर डिमांड है। अब फोर्ड यूरोप में एक नया कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर पेश करने की योजना बना रही है, जो बंद हो चुकी इकोस्पोर्ट की जगह लेगा। नई SUV फिएस्टा और फोकस जैसी बंद हो चुकी फोर्ड कारों की कमी को भी पूरा करेगी। मौजूदा यूजर्स प्रीफरेंस के अनुरूप, फोर्ड की नई कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर में स्पोर्टी और बोल्ड डिजाइन होगा। यह फोर्ड की लेटेस्ट डिजाइन लेंग्वेज का अनुसरण करने की संभावना है जैसा कि फोर्ड टेरिटरी जैसे मॉडलों क...