नई दिल्ली, सितम्बर 24 -- आर्यन खान की वेब सीरीज द बैड्स ऑफ बॉलीवुड की हर जगह चर्चा हो रही है। सीरीज को बहुत प्यार मिल रहा है। देश में ही नहीं, दुनियाभर में ये सीरीज देखी जा रही है। नेटफ्लिक्स के ग्लोबल चार्च के टॉप 10 शोज (नॉन इंग्लिश) इस शो की एंट्री हो गई है। बैड्स ऑफ बॉलीवुड लिस्ट में चौथे नंबर पर है। आर्यन खान की ये वेब सीरीज 18 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी।टॉप 10 में आर्यन खान की सीरीज की एंट्री आर्यन खान की वेब सीरीज चौथे नंबर पर है। रिलीज के पहले हफ्ते में इस सीरीज के 2.8 मिलियन व्यूज हैं। लिस्ट में पहले नंबर पर कोरियन फंतासी रोमांटिक सीरीज बॉन एपेटिट, योर मेजेस्टी है। ये सीरीज पिछले 5 हफ्ते से टॉप 10 की लिस्ट में है। इस सीरीज के 6.5 मिलियन व्यूज हैं। बैड्स ऑफ बॉलीवुड ने इन सीरीज को छोड़ा पीछे लिस्ट में दूसरे नंबर पर स्पेनि...