नई दिल्ली, सितम्बर 19 -- श्रीलंका की टीम के उभरते खिलाड़ी दुनिथ वेल्लालागे गुरुवार 18 सितंबर को एशिया कप 2025 के ग्रुप बी के आखिरी लीग मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ खेल रहे थे। इस मैच में उन्होंने आखिरी ओवर फेंका था, जिसमें पांच छक्के मोहम्मद नबी ने जड़ दिए थे। इस ओवर के गम से वे शायद निकल ही रहे होंगे, क्योंकि श्रीलंका की टीम ने ये मैच जीत लिया था, लेकिन उनको शायद नहीं पता था कि मैच खत्म होते ही उनको एक बहुत बुरी और दिल को तोड़ देने वाली खबर मिलने वाली है। ये खबर थी उनके पिता के निधन की, जिससे सिर्फ दुनिथ वेल्लालागे ही नहीं, बल्कि श्रीलंका की टीम भी स्तब्ध है। उधर, टीम के हेड कोच और पूर्व कप्तान सनत जयसूर्या ने कहा है कि वह दुनिथ वेल्लालागे के लिए अब पिता जैसी भूमिका निभाएंगे। दुनिथ वेल्लालागे के पिता सुरंगा वेल्लालागे के निधन पर सनत जयसू...