चम्पावत, मई 27 -- चम्पावत में दुधौरी की टीम ने ब्यानधुरा प्रीमियर लीग के खिताब पर कब्जा जमाया। फाइनल में दुधौरी ने पोथ की टीम को 67 रन से हराया। विनोद सिंह को मैन ऑफ द मैच चुना गया। दूरस्थ क्षेत्र डांडा ककनई में ब्यानधुरा प्रीमियर लीग-थ्री का समापन हुआ। फाइनल मुकाबले का शुभारंभ मुख्य अतिथि ईश्वरी दत्त भट्ट ने किया। दुधौरी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 131 रन बनाए। मुकेश चौहान ने 39 और विनोद सिंह ने 26 रन बनाए। पोथ के करन और गौरव ने दो-दो विकेट लिए। जवाब में पोथ की टीम 64 रन पर ऑल आउट हो गई। दुधौरी के विनोद ने चार विकेट लिए। अंकित और बबलू ने दो-दो विकेट लिए। विनोद को मैन ऑफ द मैच चुना गया। जबकि पंकज को मैन ऑफ द सीरीज से नवाजा गया। विजेता टीम को ट्राफी दी गई। यहां जगदीश महरा, रविंद्र आर्या, प्रेम सिंह कनवाल, सोनू बिष्ट सहित अन्य लो...