औरंगाबाद, जुलाई 30 -- औरंगाबाद, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सदर प्रखंड के जम्होर के डाक बंगला के समीप मंगलवार को दुधैला मेडिकल कॉलेज निर्माण संघर्ष समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता समाजसेवी मुरारी सिंह ने की वहीं संचालन कृष्णा मेहता ने किया। सदस्यों ने आपसी विचार समन्वय किया एवं कहा कि दुधैला में मेडिकल कॉलेज बने, इसके लिए कठोर निर्णय लेने की जरूरत है। दुधैला में मेडिकल कॉलेज के निर्माण के लिए 4 अगस्त को औरंगाबाद जिला मुख्यालय में एक दिवसीय धरना दिया जाएगा। इसके लिए दो-तीन दिनों तक लगातार जनसंपर्क अभियान चलाया जाएगा। बैठक में जम्होर पंचायत के सरपंच पप्पू ज्वाला सिंह, पूर्व उप मुखिया अजीत कुमार सिंह, सुजीत कुमार सिंह उर्फ पीकू, नवनीत कुमार, राणा सुनील सिंह, समाजसेवी संतोष मेहता, अमित शर्मा, धनंजय यादव, सुभाष गुप्ता, मुखिया दिनेश रा...