मधुबनी, जून 14 -- लौकही,निज संवाददाता। अंधरामठ थाना के दुधैला गांव में गुरुवार की रात दो पक्षों के बीच आपसी विवाद को लेकर जमकर मारपीट हुई। मारपीट के क्रम में एक पक्ष द्वारा गोली भी चलायी गई । जिसमें अमित मंडल 23 वर्ष जख्मी हो गया। उसके दाहिने बांह में गोली लगी है, उसका इलाज चल रहा है। यह जानकारी थानाध्यक्ष सदन राम ने दी। उन्होंने बताया कि घटना स्थल से दो खाली खोखा भी बरामद कर लिया गया है। इस मामले में जख्मी के बयान पर शुक्रवार को गांव के आठ लोगों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। इसमें आरोप है कि उसके पिता का गांव में एक छोटी सी दुकान चलाती है। संध्या काल के समय उसके दुकान पर एक ग्राहक सामान लेने के लिए आया था। इसी क्रम में गांव के विक्रम यादव, राधेश्याम कुमार एवं कमलेश यादव उसके साथ मारपीट करने लगे। उसने कहा कि मेरे दुकान पर झंझट मत कर...