धनबाद, जून 29 -- बलियापुर, प्रतिनिधि। कुलुडीह के बाद दुधिया में चोरों ने एक ही रात तीन घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया। घटना शुक्रवार देर रात की है। पीड़ित परिवारों ने कहा कि चोरों ने सबसे पहले बलियापुर-पतलाबाड़ी मुख्य सड़क स्थित दुधिया मोड़ में मुख्तार अंसारी व सद्दाम अंसारी को निशाना बनाया। दोनों के यहां दरवाजे का ताला तोड़ अंदर प्रवेश किया। अंदर बक्सा व आलमीरा का ताला तोड़ 60 हजार नकद व सोने-चांदी के जेवर चोरी कर ले गए। इसके बाद बदमाश दुधिया गांव पहुंचे। मंथन चौबे के घर से आलमीरा में रखे हजारों रुपए के जेवरात ले गए। इस दौरान चोरों ने सनक चौबे, उमेश चौबे, दिनेश मोदक सहित आधा दर्जन लोगों के यहां भी चोरी की घटना को अंजाम देने की कोशिश की। लेकिन सफल नहीं होने पर बदमाशों ने सभी के घर के दरवाजे बाहर से बंद कर दिया। घटना के बाद शनिवार को पुलिस...