मुंगेर, दिसम्बर 2 -- मुंगेर, निज प्रतिनिधि। अगर आपके पास भी दुधारू पशु है और आप उसका बीमा कराना चाहते हैं तो अब खर्च की चिंता करने की जरूरत नहीं है। पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के गव्य निदेशालय की ओर से दुधारू मवेशियों के लिए पशु बीमा की योजना चलाई जा रही है। इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक पशुपालक को बीमा के किस्त का सिर्फ 25 प्रतिशत ही भुगतान करना होगा, जबकि 75 प्रतिशत भुगतान सरकार द्वारा किया जाएगा। बीमा की अधिकतम राशि 60 हजार रुपये निर्धारित की गई है। योजना का उद्देश्य गंभीर बीमारियों से पशुपालकों को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करना है। जैसे कि लंपी त्वचा रोग, एचएसबीक्यू और अन्य कारणों से पशु की मृत्यु होने की स्थिति में पशुपालकों को आर्थिक क्षति से बचाना और ग्रामीण अर्थव्यवस्था में सुधार लाना इस योजना का मुख्य लक्ष्य है। इस योजना के तहत ...