फरीदाबाद, नवम्बर 2 -- नूंह। साइबर अपराध थाना पुलिस ने गाय-भैंस की ऑनलाइन बिक्री का झांसा देकर साइबर ठगी करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। वहीं साइबर ठगी करने पर एक अन्य आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है। दोनों आरोपी ऑनलाइन माध्यम से लोगों को ठगने का काम करते थे। पुलिस प्रवक्ता कृष्ण कुमार ने बताया कि पुलिस ने एक मामले में आरोपी वसीम निवासी बुबलहेड़ी गिरफ्तार किया है। साइबर टीम नूंह नल्हड़ मोड़ पर मौजूद थी, उसी समय साइबर पोर्टल पर एक संदिग्ध मोबाइल नंबर की लोकेशन ट्रेस की गई। जिसके आधार पर टीम ने मौके से एक युवक को काबू किया, जिसकी पहचान वसीम निवासी बुबलहेड़ी के रूप में हुई। जांच में खुलासा हुआ कि उक्त नंबर से तमिलनाडू, महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल और हरियाणा समेत कई राज्यों में साइबर धोखाधड़ी की शिकायतें दर्ज हैं। आरोपी पांच सौ से तीन लाख 22...