झांसी, अक्टूबर 24 -- झांसी। जनपद के दुधारू पशुपालक सावधान हो जाएं और पशुओं को स्किन रोग होने की संभावना है। जिसके लिए बचाव जरूरी है। पशु चिकित्सक ने बताया कि यदि लापरवाही इस स्किन रोग में बरती जाती है तो पशुओं की मृत्यु भी हो सकती है। रानी लक्ष्मीबाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के पशु चिकित्सा व पशु विज्ञान महाविद्यालय के वैज्ञानिकों ने पशुपालकों को लम्पी स्किन रोग से अपने पशुओं को बचाने की सलाह दी है। महाविद्यालय के वैज्ञानिक डॉ. विनोद कुमार सिंह और डॉ. कॉम्बियाह एस ने बताया कि पिछले कुछ महीनों में उत्तर प्रदेश के कई पूर्वी जिलों तथा मध्य प्रदेश के आसपास के क्षेत्रों में लम्पी स्किन रोग के प्रकोप की पुष्टि हुई है, इसके कारण कुछ पशुओं की मृत्यु भी दर्ज की गई। चूंकि बुन्देलखण्ड क्षेत्र इन प्रभावित इलाकों के समीप है, इसलिए यहां के पशुपालकों...