लखनऊ, नवम्बर 5 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता दुधारू पशुओं को पालने वाले पशुपालकों को चारा उगाने के लिए पशुधन विभाग चारा बीज का मुफ्त मिनीकिट देगी। पशुधन विभाग ने चारा विकास कार्यक्रम के तहत प्रदेश में 24,896 मिनीकिट का वितरण किए जाने का आदेश जारी किया है। इसका लाभ पाने के लिए पशुपालकों के पास कम से कम दो दुधारू पशु होना अनिवार्य है। विभाग ने चालू रबी सीजन में विभाग ने 622.40 क्विंटल बीज के नि:शुल्क वितरण का लक्ष्य रखा है। इसके लिए लाभार्थी चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई। योजना के तहत न्यूनतम 0.1 हैक्टेयर (लगभग 0.250 एकड़) और अधिकतम 0.5 हैक्टेयर (लगभग 1.25 एकड़) भूमि पर उत्पादन के लिए लाभार्थियों का चयन किया जा रहा है। लाभार्थी के पास कम से कम दो दुधारू पशु होने की अनिवार्यता के साथ स्वयं की भूमि होनी चाहिए वहां सिंचाई की व्यवस्था जरूरी है।

ह...