जमुई, मई 23 -- झाझा । निज संवाददाता गाय का दूध बेचकर उसी के सहारे गुजारा करने वाली एक मसोमात महिला की दो दुधारू गायों को जहर मिला महुआ खिला मार देने के आरोप का एक मामला सामने आया है। घटना झाझा थाना के तेलियाडीह गांव की है। पीड़िता फुलंती देवी पति स्व.अरविंद यादव ने थाना में दिए आवेदन में बताया है कि उसकी दोनों गाएं खूंटे से निकल कर बगल के मूंग की फसल लगे खेत में चली गई थी। बताया कि वहां गांव के कामेश्वर यादव ने पहले से ही एक गमले में महुआ में जहर मिलाकर रखा हुआ था जिसे गायों ने खा लिया और उसकी दोनों दुधारू गायों की मौके पर ही मौत हो गई थी। बताया कि वह पांच अन्य ग्रामीणों संग जब इस बात का विरोध करने गई तो आरोपित कामेश्वर व सुबोध यादव लाठी-डंडे ले उन्हें मारने को दौड़े।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...