संवाददाता, मई 31 -- यूपी के लखीमपुर स्थित दुधवा नेश्नल पार्क से सटे गांवों में स्टे होम की सुविधा शुरू होगी। इसकी कवायद शुरू हो गई है। गांव वालों को जागरूक किया जा रहा है। जंगल के करीब स्थित नौ गांवों को पहले चरण में चिह्नित किया गया है। पर्यटन विभाग के अनुसार सुविधाएं मुहैया होने से गांव के माहौल में पर्यटक रुक सकेंगे। साथ ही गांव वालों की आमदनी भी बढ़ेगी। पर्यटन विभाग दुधवा से सटे गांवों को पर्यटन केन्द्र के रूप में विकसित कर को गांव वालों को रोजगार जिगार से जोड़ने की तैयारी कर रहा है। पर्यटन सत्र के दौरान दुधवा नेशनल पार्क के सभीगेस्टहाउस, हट फुल हो जाते हैं। इससे बाहर से आने वाले पर्यटकों को दिक्कत होती है। पर्यटन विभाग के अनुसार दुधवा से सटे नौ गांवों में स्टे होम बनाए जाएंगे। सैलानियों के रुकने के लिए कमरे, ट्वायलेट आदि बनवाने के सा...