लखीमपुरखीरी, जुलाई 18 -- लखीमपुर/मैलानी, संवाददाता। रेल मंत्रालय दुधवा के बाहर नयी रेल लाइन बनाने की तैयारी में है। दुधवा नेशनल पार्क के बाहर नयी ब्राडगेज लाइन और मीटरगेज का आमान परिर्वतन कर ब्राडगेज करने को लेकर रेलवे ने फाइनल लोकेशन सर्वे (एफएलएस) कराने का बजट पास कर दिया है। इस पहल से तराई से दिल्ली सहित पश्चिमी, उत्तरी, पूर्वी भाग पीलीभीत उत्तारखंड तक रेल यातायात से जुड़ जाएगा। रेल मंत्रालय ने मैलानी-नानपारा के मध्य आमान परिवर्तन के लिए सर्वे की मंजूरी दिए जाने के बाद तराई क्षेत्र में विकास की नई उम्मीद जगी हैं। वित्तीय वर्ष 2022-23 में अन्तिम बार इस रेलमार्ग के आमान परिवर्तन के लिए सर्वे की घोषणा की गई थी। क्षेत्रीय राजनीतिक हस्तक्षेप के चलते यह प्रोजेक्ट ठंडे बस्ते में डाल दिया गया था। बुधवार को बहराइच-नानपारा के मध्य आमान परिर्वतन क...