लखनऊ, जुलाई 16 -- लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। रेलवे ने 'दुधवा राष्ट्रीय उद्यान' के बाहर से नई ब्रॉड गेज रेलवे लाइन के लिए सर्वे को मंजूरी दी है। करीब 03.58 करोड़ रुपये से यह सर्वेक्षण किया जाएगा। फाइनल लोकेशन सर्वे के साथ ही विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) भी बनेगा। पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि रेल मंत्रालय ने हिमालय की तराई में रेल कनेक्टिविटी को मजबूत करने के लिए यह निर्णय लिया है। इसके तहत भीरा खीरी-रायबोझा (120 किमी) के बीच नई लाइन निर्माण और मैलानी-भीरा खीरी (16 किमी) व नानपारा-रायबोझा (13 किमी) के आमान परिवर्तन के लिए सर्वेक्षण को मंजूरी मिली है। उन्होंने बताया कि इस रेलवे लाइन के ब्रॉड गेज होने से दिल्ली सहित देश के पश्चिमी और उत्तरी भाग में जाने के साथ ही पूर्वी भारत से पीलीभीत व उत्तराखंड जाने के लिए भी एक...