लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 5 -- दुधवा टाइगर रिजर्व के पर्यटन परिसर सभागार में कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान हाथियों की देखरेख आदि के टिप्स दिए। कार्यशाला को वन्य जीव एसओएस के डिप्टी डायरेक्टर डा. इलाया राजा ने कार्यशाला में मौजूद महावत, चाराकटर, अधिकारी व कर्मचारियों को हाथियों के प्रबंधन के लिए विस्तृत चर्चा की। इस दौरान कार्यशाला में मौजूद अधिकारियों व कर्मचारियों की शंकाओं का समाधान किया गया। इस दौरान विशेषज्ञ डा. इलाया राजा ने महावत व चाराकटरों को बताया कि हाथियों का उपयोग करने के साथ उसके स्वास्थ्य का ख्याल रखा जाए, जिस प्रकार स्वयं की थकान की अनुभूति होती है, वैसे ही हांथी के स्वास्थ्य एवं आयु के हिसाब से उससे कितना कार्य लिया जाए यह तय किया जाना चाहिए। कहा कि सही समय पर उसको आवश्यक आहार प्रदान किया जाए। उसके स्वाभाव, स्वास्थ्य पर...