लखीमपुरखीरी, फरवरी 23 -- दुधवा और किशनपुर पहुंच रहे सैलानियों को बाघ निराश जाने नहीं दे रहा है। शुक्रवार को दुधवा में जंगल सफारी को पहुंचे सैलानियों को नजदीक के बाघ का दीदार हुआ। बाघ को नजदीक से देख सैलानी रोमांचित हो उठे। दुधवा टाइगर रिजर्व में दुर्लभ वन्य जीवों और हरी-भरी वन संपदा को निहारने को लेकर दुधवा में सैलानियों के आने का सिलसिला लगातार जारी है। दुधवा पहुंचने वाले अधिकतर सैलानी बाघ को देखने की तमन्ना को लेकर पहुंचते हैं। लेकिन कुछ सैलानियों को निराश भी होकर जाना पड़ता है। इस बार दुधवा और किशनपुर पहुंच रहे सैलानियों को बाघ निराश होकर जाने नहीं दे रहा है। पहले ही दिन से अधिकतर सैलानियों को बाघ के दीदार के साथ नए साल की शुरुआत हुई थी। बाघ की साइटिंग का यह सिलसिला अभी भी जारी है। शुक्रवार को दुधवा पहुंचे सैलानियों को नजदीक से बाघ का ...