लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 29 -- पलियाकलां, संवाददाता रविवार को दुधवा का पर्यटन परिसर सैलानियों से खचाखच भरा हुआ नजर आया। बड़ी संख्या में लोग जंगल सफारी पर सवार होकर दुर्लभ वन्यजीवों के दीदार की तमन्ना को लेकर दुधवा में पहुंचे। बताया जाता है कि कुछ लोगों को निराश होकर भी लौटना पड़ा। नए साल के जश्न को लेकर दुधवा सैलानियों से हाउसफुल हो गया है। दुधवा टाइगर रिजर्व में हर साल नए साल के जश्न को लेकर बड़ी संख्या में देश से लेकर विदेश से वन्यजीव प्रेमियों की भीड़ उमड़ती है। बड़ी संख्या में सैलानी दुधवा में पहुंचकर दुर्लभ वन्यजीवों के दीदार करते हैं। इस बार दुधवा और किशनपुर दोनों स्थानों पर पहुंचने वाले सैलानियों को जमकर बाघों की साइटिंग हो रही है साथ ही विशालकाय एक सींघ वाले गैंडे भी देख सैलानी रोमांचित हो रहे हैं। इसी क्रम में रविवार को दुधवा का पर्य...