लखीमपुरखीरी, फरवरी 1 -- लखीमपुर। दुधवा नेशनल पार्क के कर्मचारियों व वन्य जीवों की सुरक्षा को और पुख्ता करने में निजी कंपनियों और औद्योगिक घरानों की मदद ली जाएगी। मुख्य वन संरक्षक ने दुधवा प्रशासन को निजी कंपनियों से सीएसआर फंड लेने की मंजूरी दे दी है। इससे अब निजी कंपनियों की मदद से सुरक्षा के इंतजाम और पुख्ता हो सकेंगे। दुधवा प्रशान इसके लिए प्रस्ताव तैयार कर रहा है। निजी कंपनियों से सीएसआर फंड लेने के बाद इसकी धनराशि किन मदों पर खर्च होगी, इसकी कैटेगरी निर्धारित की गई है। दुधवा टाइगर रिजर्व के निदेशक डॉ. एच राजामोहन का कहना है कि दुधवा के लिए सीआरएस फंड से मदद ली जाएगी। इस मद से वन्य जीवों की सुरक्षा के लिए कर्मचारियों के लिए लाइट, टार्च, कैमरा आदि उपकरण लिए जा सकेंगे। इसके अलावा सुरक्षा में लगे कर्मचारियों की वर्दी, बूट आदि खरीदे जा सक...