लखीमपुरखीरी, मई 14 -- लखीमपुर। दुधवा नेशनल पार्क में यूपी का पहला भूरे रंग के रूप में लंबी नाक वाला लॉन्ग-स्नाउटेड वाइन स्नेक (सांप) मिला है। दुधवा पार्क प्रशासन ने स्वास्थ्य परीक्षण के बाद इसको जंगल में छोड़ दिया। पार्क के फील्ड डायरेक्टर डॉक्टर एच राजा मोहन ने बताया कि नेशनल पार्क की किशनपुर अभ्यारण में एक ऐतिहासिक प्रजाति का सांप मिला है। बाघ निगरानी के दौरान वन्य जीव विज्ञानी विपिन कपूर सैनी, अपूर्व गुप्ता, रोहित रवि (सीनियर बायोलॉजिस्ट, डब्ल्यूडब्ल्यूएफ), पशु चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ. तल्हा, फार्मासिस्ट संदीप और भागीराम व नबीशेर खान शामिल थे। गश्त के दौरान विपिन कपूर सैनी ने इस पतली और लंबी शरीर वाली सांप को घास के किनारे से जंगल की ओर धीरे-धीरे सरकते हुए देखा। टीम ने इसकी फोटोग्राफिक डाक्यूमेंटेशन और संक्षिप्त स्वास्थ्य परीक्षण किया। इस...