लखनऊ, मई 15 -- यूपी ईको टूरिज्म डेवलपमेंट बोर्ड ने दुधवा नेशनल पार्क में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए टूर-ट्रेवल ऑपरेटरों के साथ संवाद किया। पर्यटन भवन में गुरुवार को आयोजित कार्यक्रम में पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि दुधवा के साथ-साथ आसपास के क्षेत्रों में पर्यटकों की संख्या बढ़ाने के लिए सरकार प्रयास कर रही है। इसी क्रम में आवास सुविधा, योग-वेलनेस सेंटर, ग्रामीण पर्यटन, स्थानीय हस्तशिल्प और व्यंजन को बढ़ावा दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि दुधवा नेशनल पार्क को देश के प्रमुख ईको गंतव्य स्थल के रूप में विकसित करने के लिए महत्वपूर्ण पहल की जा रही है। इनमें स्टेक होल्डर्स बैठक, स्थानीय विरासत एवं व्यंजन का विकास, ट्रेन सफारी का प्रचार-प्रसार, आवास एवं वेलनेस केंद्र, पर्यटक हेल्प डेस्क की व्यवस्था, आवास एवं वेलनेस केंद्र, क्...