लखीमपुरखीरी, जुलाई 30 -- दुधवा पर्यटन परिसर में मंगलवार की देर शाम तक ग्लोबल टाइगर डे के तहत कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। एफडी एच राजामोहन, डीडी जगदीश आर व बफर जोन डीडी सौरीष सहाय की मौजूदगी में पौधरोपण किया गया। वहीं स्कूलों के बीच कई प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया। पर्यटन परिसर में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें इंडियन एकेडमी, बलदेव वैदिक इंटर कालेज, गोल्डन फ्लावर स्कूल, छाजूराम इंटर कालेज भीरा, गुरूकुल एकेडमी, जिला पंचायत बालिका इंटर कालेज, दून स्कूल, कैमुना शिक्षण संस्थान विशेनपुरी, मेवालाल रामदुलारी मझगईं, स्मृति इंटर कालेज भीरा के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। रस्सीकसी में बालिका वर्ग में गोल्डन फ्लावर स्कूल की दीक्षा, पलक, प्रियंका, शुभदीप, अंशिका, इक्षादीप कौर, उर्मिला ने प्रथम स्थान पाया। द्वितीय स्था...