लखीमपुरखीरी, मई 8 -- लखीमपुर। दुधवा टाइगर रिजर्व में गैंडा परिवार के सदस्यों की गिनती पूरी हो गई है। गणना के बाद दुधवा प्रशासन ने आंकड़े जारी किए हैं। दुधवा में गैंडा परिवार के सदस्यों की गिनती बढ़ गई है। दो साल पहले उनकी संख्या 46 थी और अब 51 हो गए हैं। दुधवा टाइगर रिजर्व में गैंडों की गिनती चल रही है। इसके लिए परंपरागत 'हेड काउंट की प्रक्रिया के साथ ही ड्रोन आदि की तकनीक का भी प्रयोग किया जा रहा है। साथ ही, इस अभियान में हाथियों की भी मदद ली गई थी। दो साल पहले हुई गिनती में दुधवा में 46 गैंडे मिले थे। हालांकि उनमें नर, मादा और बच्चों का अलग से डाटा तैयार नहीं हो सका था। हालांकि, इस बार गैंडों की डीएनए प्रोफाइलिंग के साथ ही उनकी गणना का कार्य शुरू हुआ है। इसमें गैंडों की अलग से पहचान की प्रक्रिया भी शुरू की गई है। दरअसल, दुधवा टाइगर रिजर...