लखीमपुरखीरी, मई 5 -- पलियाकलां। दुधवा टाइगर रिजर्व अपनी समृद्ध जैव विविधता के लिए जाना जाता है। साथ एक और उपलब्धि जुड़ गई है। पार्क में गैंडों के खुले विचरण वाले क्षेत्र में दुधवा व डब्ल्यूडब्ल्यूएफ की टीम ने एक मृत सांप को देखा जिसकी पहचान बाद में कॉडानारस सैंड सांप के रुप में की गई। सांप की यह प्रजाति प्रदेश में पहली बार देखी गई है। इससे पहले इस सांप के यहां पाए जाने का कोई रिकार्ड नहीं है। दुधवा के बायोलाजिस्ट अपूर्व गुप्ता, जूनियर असिस्टेंट सुशांत सिंह और डब्ल्यूडब्ल्यूएफ के प्रतिनिधि रोहित रवि जंगल के मार्ग पर गश्त कर रहे थे। टीम को एक मृत सांप घास के पास दिखाई दिया। सांप पेट की ओर उल्टा पड़ा था। उसकी चमकदार धारियों तथा विशेष शरीर संरचना ने टीम का ध्यान आकर्षित किया। इसके बाद सावधानीपूर्वक निरीक्षण के बाद टीम ने सभी कोणों से सांप की ...