लखीमपुरखीरी, नवम्बर 1 -- लखीमपुर। दुधवा में पर्यटन सत्र की शुरुआत शनिवार को राज्य वन मंत्री डॉ. अरुण कुमार सक्सेना के द्वारा पूजा-पाठ कर मुख्य पर्यटन परिसर में की गई। इस अवसर पर वन विभाग के प्रमुख सचिव अनिल कुमार, दुधवा के निदेशक डॉ. एच. राजामोहन सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे। पूजा के दौरान मंत्री ने राजकीय हाथियों को माला पहनाई और प्रसाद खिलाया। इसके बाद मुख्य गेट का फीता काटकर पर्यटन सत्र का औपचारिक उद्घाटन किया गया। वन मंत्री ने सैलानियों की पहली खेप ले जा रही जिप्सियों को हरी झंडी दिखाकर पर्यटन की शुरुआत का संकेत दिया। पर्यटन सत्र के दौरान दुधवा नेशनल पार्क में सफारी और जंगल की सैर के लिए कई इंतजाम किए गए हैं, जिनमें थारू हट, डोरमेट्री, गाइड प्रशिक्षण और प्लास्टिक प्रतिबंध प्रमुख हैं। पर्यटन सत्र के अनुसंधान में वन विभाग द्वारा...