लखीमपुरखीरी, नवम्बर 2 -- शनिवार को विधि विधान से दुधवा टाइगर रिजर्व के शीतकालीन सत्र का शुभारंभ कर दिया गया। दुधवा टाइगर रिजर्व के शीतकालीन सत्र का शुभारंभ वन पर्यावरण जंतु उद्यान राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार अरुण कुमार ने मुख्य द्वार का फीता काटकर किया। इस दौरान प्रमुख वन संरक्षक एवं विभागाध्यक्ष उत्तर प्रदेश सुनील चौधरी, पीसीसीएफ वन्यजीव अनुराधा बेमुरी भी मौजूद रहीं। पहले दिन दुधवा टाइगर रिजर्व के पर्यटन परिसर में पहुंचे सैलानियों को फ्री में जंगल सफारी कराई गई। शुभारंभ का समय 10 बजे रखा गया था और तय समय पर फीता काटा गया। इस बार दुधवा टाइगर रिजर्व के शीतकालीन सत्र का आगाज 15 दिन पहले कर दिया गया। कार्यक्रम को लेकर शुक्रवार की देर शाम तक तैयारियां पूरी कर लीं गईं थीं। शुभारंभ को लेकर दुधवा को आकर्षक ढंग से सजाया गया था। पुजारी के द्वारा ...