लखीमपुरखीरी, जून 24 -- दुधवा के उपनिदेशक रंगाराजू टी अपने स्थानांतरण के बाद यहां से बस्ती चले गए है। वहां पर उन्होंने अपना पद भार भी ग्रहण कर लिया है, लेकिन दुधवा में अभी तक किसी की पोस्टिंग नहीं की गई है। जिससे यहां का कामकाज प्रभावित हो रहा है। मानसून गश्त भी प्रभावित हो रही है। दुधवा के उपनिदेशक रहे डा. रंगाराजू टी को शासन ने यहां से तबादला कर दिया है। उन्हें वन संरक्षक बना दिया गया है और बस्ती में नियुक्त किया गया है। उनकी जगह पर किसी को तैनात नहीं किए जाने से बीते एक सप्ताह से दुधवा डीडी का पद रिक्त चल रहा है। हालांकि उनकी जगह पर वार्डन कार्यभार देख रहे हैं। पर नीतिगत मामलों में कोई प्रगति नहीं हो पा रही है। चार्ज वाले वार्डन प्रतिदिन का सामान्य कामकाज ही देख पा रहे है। किसी अधिकारी की नियुक्ति न होने पर दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों क...