लखीमपुरखीरी, जून 19 -- दुधवा नेशनल पार्क में गुरुवार को टाइगर रिजर्व प्रबंधन के मुद्दे पर बैठक व कार्यशाला का आयोजन होगा। इसमें केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव भी शिरकत करेंगे। वह यहां गुरुवार और शुक्रवार को रहेंगे। इस दौरान वह जंगल सफारी, गैंडा परिक्षेत्र निरीक्षण व थारू गाइडों से वार्ता करेंगे। इस बैठक को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार के वन पर्यावरण जंतु उद्यान व जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के राज्य मंत्री केपी मलिक दुधवा नेशनल पार्क में बुधवार की देर शाम पहुंच गए हैं। केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव भी गुरुवार को दुधवा नेशनल पार्क पहुंचेंगे। इस दौरान वह कार्यशाला में हिस्सा लेंगे। भूपेंद्र यादव शुक्रवार को भी दुधवा में रहेंगे। वह अधिकारियों व गाइडों के संग बैठक में शामिल होंगे। इसके बाद थारू ग्रामीणों के साथ बैठक में शामिल रहेंगे। ब...