लखीमपुरखीरी, फरवरी 14 -- लखनऊ में एक शादी समारोह में आतंक फैलाने के साथ ही समारोह को चर्चित करने वाला तेंदुआ दुधवा टाइगर रिजर्व में छोड़ा गया है। पार्क प्रशासन के साथ ही लखनऊ से आई टीम ने उसे दक्षिण सोनारीपुर रेंज में छोड़ा गया। इस तेंदुए ने शादी समारोह में पहुंचकर लोगों को भागने के लिए विवश कर दिया था और लोग इससे बचकर कमरों में छिपते नजर आए थे। जिसकी वीडियो भी सोशल मीडिया पर खासी वायरल हुई थी। लखनऊ के बुद्धेश्वर में स्थित मैरिज लॉन में आयोजित शादी समारोह में बुधवार की रात उस समय हड़कंप मच गया जब एक तेंदुआ समारोह में घुसकर पहुंच गया। तेंदुआ आनन-फानन में भागता हुआ दो मंजिले पर जा पहुंचा। जब कैमरामैन की नजर दोमंजिला पर सामने तेंदुए पर पड़ी तो उसने वहीं से छलांग लगा दी। घटना में दो लोगों के घायल होने की बात कही जा रही है। जबकि शादी समारोह में भग...