लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 30 -- दुधवा टाइगर रिजर्व के नए पर्यटन सत्र में जंगल को प्लास्टिक कचरे से मुक्त रखने की कवायद और तेज होगी। जंगल सफारी के दौरान कोई भी सैलानी पॉली बैग, चिप्स, बिस्किट के पैकेट और पानी की प्लास्टिक वाली बोटल लेकर नहीं जा सकेगा। अब इसे रोकने के लिए दुधवा प्रशासन बकायदा जुर्माने की राशि भी तय करेगा। इसी मुद्दे पर पार्क खुलने से पहले नवंबर में दुधवा फाउंडेशन की होने वाली बैठक में चर्चा होगी। इसमें वन मंत्री अरुण सक्सेना, प्रमुख सचिव वन समेत तमाम आला अफसर निर्णय लेंगे। यूपी का एकमात्र नेशनल पार्क दुधवा इस बार एक नवंबर से पर्यटकों के भ्रमण के लिए खोल दिया जाएगा। पर्यटकों के स्वागत व भ्रमण के लिए की जाने वाली तैयारियों को पूरा कर लिया गया है। विश्व पर्यटन मानचित्र पर स्थापित दुधवा नेशनल पार्क प्रकृति की अनमोल धरोहर के साथ विलु...