लखीमपुरखीरी, नवम्बर 18 -- दुधवा नेशनल पार्क से निकले जंगली हाथियों के झुंड ने एक बार फिर चौखड़ा फार्म के किसानों की गन्ने की फसल पर कहर बरपा दिया। सोमवार देर रात खेतों में पहुंचे हाथियों ने करीब बारह एकड़ खेतों में खड़ी गन्ने की फसल रौंदकर नष्ट कर दी। इससे किसानों को तगड़ी चपत लगने से उनमें रोष है। मझगईं रेंज के चौखड़ा फार्म दुधवा जंगल के नज़दीक होने से यहां आए दिन जंगली हाथियों की आवाजाही रहती है। सोमवार देर रात पार्क से निकले हाथियों ने किसानों की करीब बारह एकड़ गन्ने की फसल नष्ट कर दी। किसान वेदराम ने बताया कि हाथियों ने उनकी तीन एकड़ समेत सुखदेव सिंह, सरजीत सिंह, दलबीर सिंह आदि छह किसानों की गन्ने की फसल चबाकर और रौंदकर खराब कर दी। जंगली जानवरों से फसल बचाने को खेतों के पास ऊंचे मचानों पर मौजूद किसान अचानक पहुंचे हाथियों को देख वहां से भाग नि...