गढ़वा, अक्टूबर 11 -- सगमा, प्रतिनिधि। प्रखंड अंतर्गत घघरी पंचायत के चैनपुर गांव स्थित कुशवाहा टोला के ग्रामीण आजादी के 78 वर्ष बाद भी मूलभूत सुविधा से वंचित हैं। टोला के लोगों को आज तक पक्की पुलिया नसीब नहीं हो सकी है। गांव में ही स्थित दुधवा नदी पर पुल के अभाव में हर दिन ग्रामीणों को जान जोखिम में डालकर बांस-बली और लकड़ी की अस्थायी पुलिया से नदी पार कर आवाजाही करनी पड़ रही है। उससे ग्रामीणों में प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के खिलाफ भारी आक्रोश है। बरसात के मौसम में यह पुलिया और भी खतरनाक हो जाती है। अधिक बारिश होती है तो लकड़ी की बनाई गई पुलिया को उखाड़ कर कुछ दूर ले जाकर बहा देता है। करीब एक सौ घरों की आबादी वाले टोले की आबादी करीब 800 है। स्थानीय लोग रोजाना इसी जानलेवा पुलिया से होकर उत्तर प्रदेश के विंढमगंज बाजार पहुंचते हैं । यह बाजार उनक...