लखीमपुरखीरी, जुलाई 10 -- खीरी जिले में घट चुके ग्रीन कवर को पौधरोपण के जरिए बढ़ाने की कवायद शुरू हुई है। इसके चलते पहली बार जंगल के बाहर 14 किस्म के नए वन क्षेत्र तैयार कर रहा है। इन वनों को तैयार करने के लिए 753.63 हेक्टेयर क्षेत्र को तैयार किया गया है। इन सभी वनों के लिए पौधों का रोपण जुलाई के महीने में ही किया जाएगा। जंगल के बाहरी क्षेत्र में हरियाली कम होने का असर कुल ग्रीन कवर पर पड़ा था। खीरी जिले में फारेस्ट सर्वे आफ इंडिया की रिर्पोट में 27.77 वर्ग किमी तक ग्रीन कवर कम हुआ था। इस ग्रीन कवर को बढ़ाने को लेकर ही जंगल से बाहर वनों को बनाया जा रहा है। यह वन अलग-अलग नाम से तैयार किए जाएंगे और उसमें अलग-अलग किस्म के पौधे लगाए जाएंगे। इन छोटे वनों को कहीं नदियों के किनारे तो कहीं गांवों के बाहर या अस्पतालों, स्कूलों के पास लगाया जाएगा। डीए...