लखीमपुरखीरी, जनवरी 15 -- दुधवा टाइगर रिजर्व बफर जोन दुधवा की ओर से छेदुई पतिया में 'एक पेड़ मां के नाम 2.0' अभियान के तहत ग्रीन चौपाल की। इसमें लोगों को अधिक से अधिक पौधे लगाने और उनके संरक्षण के बारे में जागरूक किया गया। वन दारोगा पीयूष कुमार की अध्यक्षता में छेदुई पतिया के पंचायत भवन में लगी चौपाल में आए ग्रामीणों को संबोधित करते हुए उन्होंने पर्यावरण संरक्षण और पौधरोपण का महत्व बताते हुए इसके लिए जागरूक किया। उन्होंने कहा कि यह अभियान माताओं के सम्मान और धरती को हरा-भरा बनाने के उद्देश्य से पूरे देश में चलाया जा रहा है। इसमें पौधरोपण के साथ-साथ जागरूकता कार्यक्रमों के जरिए लोगों को पर्यावरण से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने गांवों और बस्तियों के पास कोई हिंसक जंगली जानवर दिखने पर इसकी जानकारी तुरंत वन विभाग के स्थानीय अफसरों व...