लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 20 -- दुधवा जंगल से बाहर निकल रहा जंगली हाथियों का दल किसानों के लिए बड़ी मुसीबत साबित हो रहा है। एक बार फिर किसानों के खेतों में पहुंचे हाथियों के दल ने खेत में खड़ी गन्ने आदि की फसल को पैरों तले रौंदकर बर्बाद कर दिया। मझगई थाना क्षेत्र के गुलरा चौकी के गांव कन्दरहिया में पहुंचे हाथियों के दल ने जमकर उत्पात मचाया। हाथियों ने किसानों की फसल को अपने पैरों तले रौंदकर नष्ट कर दिया। पीड़ित किसान कल्लू ने बताया कि गुरुवार की रात हाथियों के दल ने लगभग एक एकड़ गन्ने की फसल नष्ट कर दी। इस दौरान दल ने खेत में जानवरों को बचाने के लिए बने छप्परनुमा घरों को भी नष्ट कर दिया। ग्रामीण ओमप्रकाश व राम कैलाश ने बताया कि हाथियों के दल उनके गन्ने की फसल को नष्ट कर रहे हैं और वन विभाग जंगली हाथियों को रोकने में विफल है। ग्रामीणों ने हाथिय...