लखीमपुरखीरी, अगस्त 7 -- हाथियों की बेहतर देखभाल, उनके प्रति संवेदनशीलता के लिए दुधवा के महावत इरशाद अली को 'गज गौरव सम्मान से नवाजा जाएगा। इरशाद को यह अवार्ड वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय की ओर से 12 अगस्त को तमिलनाडु में दिया जाएगा। यह जानकारी दुधवा के उप निदेशक जगदीश आर ने दी। उन्होंने बताया कि महावत इरशाद हाथियों की देखभाल ही नहीं, उनके शिशुओं के पालन में भी अपनी भूमिका निभा चुके हैं। वर्ष 2018 में परिवार से बिछड़कर आई शिशु दुर्गा के पालन में उनकी बड़ी भूमिका रही है। 2023 में नवजात हथिनि शिशु को भी इरशाद ने अपनी मेहनत व लगन से पाला-पोसा। इसका नाम मुख्यमंत्री ने भवानी रखा है। इरशाद के योगदान और उत्कृष्ट कार्य के लिए उनको यह सम्मान मिलने जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...