लखनऊ, नवम्बर 13 -- प्रदेश का महत्वपूर्ण ईको टूरिज्म स्थल दुधवा नेशनल पार्क अब पर्यटन के नए आयाम छूने जा रहा है। पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि लखीमपुर खीरी जिले के चंदन चौकी गांव में करीब पांच एकड़ में होलिस्टिक वेलनेस टूरिज्म थीम पर अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त एक विशेष आवासीय पर्यटन इकाई विकसित की जाएगी। यहां पर्यटकों के लिए विभिन्न श्रेणी के लग्जरी कॉटेज बनाए जाएंगे। ये कॉटेज न केवल लग्जरी सुविधाओं से सुसज्जित होंगे। बल्कि प्रकृति की गोद में शांत और सुकूनभरा अनुभव भी देंगे। परिसर में पर्यटकों के विशिष्ट अनुभव लिए खेलकूद सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी। योग, ध्यान और वेलनेस की सुविधाएं रहेंगी। इन सुविधाओं की बुकिंग सुविधा पर्यटन विभाग उत्तर प्रदेश, उत्तर प्रदेश ईको टूरिज्म विकास बोर्ड की वेबसाइटों पर उपलब्ध होगी। संच...