लखीमपुरखीरी, नवम्बर 28 -- दुधवा टाइगर रिजर्व प्रभाग क्षेत्र के एक गांव में कैट प्रजाति के कई शावक मिले हैं, जिन्हे रेस्क्यू कर ऐसी जगह पर सुरक्षित रखवाया गया। उधर अफीमीपुरवा गांव में मानव वन्यजीव संघर्ष से बचाव संबंधी जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें ग्रामीणों को जानकारी दी गई। ग्राम अतरनगर के पास खेत में वन्यजीव फिसिंग कैट के बच्चे दिखाई पड़ने की सूचना वन विभाग को प्राप्त हुई। प्राप्त सूचना के आधार पर दुधवा फाउंडेशन की मोटीवेटर नाजरुन निशा पलिया रेंज स्टाफ के साथ तत्काल मौके पर पहुंची और शावकों को रेस्क्यू कर ऐसे स्थान पर रखते हुए स्टाफ की निगरानी ड्यूटी लगा दी जहां आसानी से मां अपने शावकों को सुरक्षित स्थान पर ले जा सके। शावकों की पहचान जंगली फिसिंग कैट के रुप में हुई। गुरुवार को पता चला कि मादा अपने शावकों को सुरक्षित साथ ले...