देवघर, अप्रैल 26 -- सारठ। पथरड्डा ओपी क्षेत्र अंतर्गत दुधवाजोरी गांव में गुरुवार रात दो घरों में एक साथ चोरी कर ली गई। इस बाबत दुधवाजोरी निवासी रीता देवी, पति रंजीत महरा ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए कानूनी कार्रवाई की मांग की है। दर्ज शिकायत में जिक्र है कि गुरुवार रात परिवारजन रिश्तेदार के घर गए थे। सुबह ग्रामीणों द्वारा सूचना मिली कि उनके घर का ताला टूटा हुआ है। उसके बाद घर पहुंचकर देखने पर कई कमरों का ताला टूटा हुआ था व घर में रखा जेच-10-एआर-0502 नंबर की हीरो पैशन प्रो बाइक व बक्से से लगभग 12 भर चांदी के जेवरात , 2000 रुपए नकद, कांसा का बरतन साड़ी समेत अन्य सामान चोरी हो गया था। वहीं दुधवाजोरी गांव के ही दिनेश महरा के घर का ताला तोड़कर एक डीजल मोटर पंप, 7 भर चांदी के जेवरात समेत 2500 रुपए नकदी की चोरी कर ली गई। उसके बाद दोनों पीड़...