लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 27 -- लखीमपुर, संवाददाता। दुधवा नेशनल पार्क के पर्यटन सत्र में इस बार पर्यटक थारू संस्कृति से भी रूबरू हो सकेंगे। 2021 में बनकर तैयार हो चुका थारू शिल्पग्राम इस पर्यटन सत्र से पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है। पर्यटकर थारू शिल्पग्राम के हट में रात में रुक सकेंगे। थारू व्यंजनों का स्वाद ले सकेंगे वहीं थारू नृत्य भी देख सकेंगे। दुधवा पर्यटन सत्र के साथ चंदनचौकी में बने थारू शिल्पग्राम में भी पर्यटकों के लिए व्यवस्था की गई है। विश्व पर्यटन दिवस के मौके पर थारू शिल्पग्राम का संचालन शुरू किया जा चुका है। थारू संस्कृति से रूबरू कराने के लिए करोड़ों रुपए की लागत से चंदन चौकी में थारू शिल्पग्राम तैयार किया गया। शिल्पग्राम के माध्यम से थारू जनजाति की संस्कृति, परिधान, गीत, संगीत व खान-पान को अक्षुण्ण रखने, परम्परागत हस्तशिल्प क...