लखीमपुरखीरी, नवम्बर 3 -- लखीमपुर, संवाददाता। अगर आपको प्रदेश के जंगल सफारी को घूमना है तो अब पंजीकरण के लिए अलग-अलग जंगल सफारी की बुकिंग नहीं करना होगा। सभी टाइगर रिजर्व, सेंच्युरी और इको टूरिज्म सर्किट की बुकिंग के लिए वन निगम, पर्यटन विभाग मिलकर एक वेबसाइट तैयार कर रहा है। इस वेबसाइट पर क्लिक करके बुकिंग कर सकेंगे। रेस्टहाउस ही नहीं जिप्सी, गाइड आदि की बुकिंग भी एक क्लिक पर की जा सकेगी। मंत्रालय ने मंजूरी दे दी है। जल्द ही वेबसाइट बनकर तैयार हो जाएगी। दुधवा नेशनल पार्क, पीटीआर, कर्तनिया, दक्षिण खीरी, बफर जोन सहित सभी टाइगर रिजर्व आदि का भ्रमण करने के लिए अब तक अलग-अलग बुकिंग करनी होती थी। पर्यटकों की सुविधा के लिए अब एक वेबसाइट तैयार की जा रही है। सभी जंगल सफारी, टाइगर रिजर्व, इको टूरिज्म सेंटर को इससे लिंक कर दिया जाएगा। एक ही वेबसाइट ...