गढ़वा, जून 17 -- रंका, प्रतिनिधि। प्रखंड के दुधवल पंचायत परिसर में सोमवार को जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर धरती आबा जन भागीदारी अभियान के तहत एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में जनजातीय आदिवासी समाज के लोगों को स्वास्थ्य, शिक्षा, आवास, पेंशन, आय, जाति, निवास, दिव्यांग पेंशन जैसी योजनाओं की जानकारी दी गई । आदिम जनजाति समाज के उत्थान के लिए संयुक्त अभियान चलाकर उनके जीवन को जीने लायक बनाने में सहयोग किया जा रहा है। रहन-सहन को आगे बढ़ाने के लिए सरकार की ओर से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। शिविर में एक दर्जन महिला पुरुष को जॉब कार्ड निर्गत किया गया। उसके अलावा आय, जाति व निवास प्रमाण पत्र बनाने की प्रक्रिया शुरू की गई। मौके पर लोगों का स्वास्थ्य जांच कर दवाइयां दी गई। बीडीओ शुभम् बेला टोपनो ने बताया कि केंद्र और राज्य सरकार के द्वार...