पाकुड़, जुलाई 31 -- हिरणपुर, प्रतिनिधि थाना क्षेत्र के बड़तल्ला की एक महिला के दुधमुहे बच्चे के कथित चोरी होने का मामला सामने आया है। ये घटना बीते बुधवार को हुई है। घटना के बाद से बच्चे की मां की हालत खराब है। जानकारी के अनुसार तंजीला बीबी अपने दुधमुंहे बच्चे(3 माह) के साथ अपने मायके बड़तल्ला से हिरणपुर बाजार पहुंची थी। परिवार वालों के अनुसार वो हिरणपुर के ही मोहनपुर जाने वाली थी। इसी क्रम में महिला के बच्चे की चोरी किसी कथित महिला द्वारा कर लेने की बात सामने आई है। हालांकि पीड़ित महिला अभी कुछ भी बता नहीं पा रही है। आशंका जताई जा रही है कि महिला को पहले किसी तरह मोहित कर इस घटना को अंजाम दिया गया होगा। परिजनों के अनुसार घटना के बाद पीड़ित महिला को किसी टोटो वाले ने थाने पहुंचाया था। जहां वो कुछ भी बताने के स्थिति में नहीं थी। जिसके बाद उसे पर...