लखनऊ, जून 28 -- लखनऊ, संवाददाता। शहर में रोजाना कोरोना के मरीज मिल रहे हैं। बीते 24 घंटे में दुधमुंही समेत दो मरीज कोरोना के मिले हैं। दोनों मरीज होम आइसोलेशन में हैं। परिवारीजनों को अहतियात बरतने के निर्देश दिए गए हैं। सीएमओ कार्यालय से जारी रिपोर्ट के मुताबिक बीकेटी कठवारा गांव निवासी नौ माह के दुधमुंहे को करीब एक सप्ताह से बुखार, जुकाम और खांसी की शिकायत थी। परिवारीजनों ने शिशु को डॉक्टर को दिखाया। डॉक्टर ने कोरोना की जांच की सलाह दी। परिवारीजनों ने शिशु की जांच करवाई तो कोरोना की पुष्टि हुई। शिशु को घर पर ही रखकर इलाज दिया जा रहा है। वहीं, सरोजनी नगर की हाइडिल कॉलोनी निवासी पुरुष (42) की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस मरीज को सांस लेने में तकलीफ, जुकाम की समस्या थी। जांच कराने पर कोरोना की पुष्टि हुई। जारी रिपोर्ट के मुताबिक जिले में अब तक...