नई दिल्ली, जून 5 -- अमेरिका के वेस्ट वर्जीनिया से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक सौतेला पिता अपने 17 महीने के बच्चे के रोने से इतना हताश हुआ कि उसने दुधमुंहे बच्चे को जमीन पर पटक कर मार डाला। स्थानीय पुलिस के मुताबिक 27 साल के आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। उसके ऊपर हत्या और बाल शोषण का केस दर्ज कर लिया गया है। स्थानीय अखबार की एक रिपोर्ट के मुताबिक जैचरी विलियम्स नामक आरोपी ने पुलिस के सामने अपना गुनाह कबूल किया। उसने कहा कि वह गुस्से में था और उसका बेटा लगातार रो रहा था, जिसकी वजह से उसे और भी ज्यादा गुस्सा आया, जिसकी वजह से उसने बच्चे को जमीन पर पटक दिया। उसका सिर बिस्तर के फ्रेम और जमीन पर टकराया जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई। रिपोर्ट के मुताबिक घटना के बाद उसने आपातकालीन सेवा पर फोन किया। जल्दी ही मेडीकल टीम वह...