बभनी, नवम्बर 13 -- यूपी के सोनभद्र में दिल को दहला देने वाली वारदात सामने आई है। एक मां ने अपने दस माह के बेटे को चूल्हे में जल रही आग में जिंदा ही जलाकर मार डाला। इसके बाद खुद भी फांसी के फंदे पर लटकर जान दे दी है। घटना बभनी थाना क्षेत्र के आसनडीह ग्राम पंचायत के जोबेदह गांव में हुई। मायके में आई मां ने सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया है। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भिजवा दिया है। छत्तीसगढ़ के थाना बसंतपुर के ढेंगरपानी गांव निवाासी 28 वर्षीय राजपति पत्नी पतिराज बुधवार की सुबह अपने मायके जोबेदह गांव में आई थी। रात में खाना खाने के बाद सभी लोग सोने चले गए। राजपति अपने 10 माह के बेटे को लेकर एक कमरे में सोने चली गई। बड़ा बेटा अपने मामा के साथ सोने चला गया। जब...