प्रयागराज, जनवरी 16 -- कौंधियारा/करछना। हिन्दुस्तान टीम कौंधियारा थानाक्षेत्र के बड़गोहना खुर्द गांव में शुक्रवार को एक महिला ने अपनी छह माह की दुधमुंही बेटी के साथ कुंए में कूदकर आत्महत्या कर ली। मां-बेटी की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद कुंए से दोनों शव बाहर निकलवाए और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए। मृतका के भाई की तहरीर पर पुलिस ने उसके पति और बहनोई को गिरफ्तार कर लिया है। घूरपुर के देवरिया मनकवार गांव निवासी स्वर्गीय रामचंद्र की 25 वर्षीय पुत्री सोनम की पहली शादी 2018 में बड़गोहना खुर्द निवासी ज्ञानचंद्र से हुई थी। तीन वर्ष पूर्व सड़क हादसे में ज्ञानचंद्र की मौत हो गई। इसके बाद 2024 में सोनम का विवाह उसके देवर शिवबाबू से करा दिया गया था। पहले पति से सोनम की लगभग तीन...