हापुड़, मई 1 -- सिंभावली। गांव न्याजपुर खैय्या में मुकेश सिंह की पत्नी अंजलि की बुधवार सुबह संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। उसका शव घर के अंदर फंदे पर लटक मिला। सूचना पर पहुंचा मृतका के भाई अंकुर ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। पुलिस ने उन्हें शांत करते हुए फोरेंसिक टीम को बुलाया। जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया। मृतका एक छोटी बच्ची है। एसओ सुमित तोमर के कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...