गिरडीह, नवम्बर 17 -- देवरी, प्रतिनिधि। देवरी के तिलकडीह पंचायत अन्तर्गत दुधपनिया मोड़ से गरही गांव तक करीब सात किलोमीटर तक सड़क में बड़े बड़े गड्ढे उभर आने से राहगीरों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बताया कि झारखंड बिहार सीमा के पास अवस्थित इस सड़क का निर्माण करीब आठ साल पूर्व में किया गया था। सड़क की स्थिति जर्जर हो जाने से कोयरीडीह, लाहीबारी, गरही, चंदली, सालबहियार, फुटका, तिलकडीह, दुधपनिया, भातुरायडीह सहित बिहार के गांवों तक जाने के लिए लोगों को आवागमन करने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। पूर्व उप प्रमुख भीखन मंडल, तिलकडीह पंचायत के मुखिया विनोद हेंब्रम समेत परशुराम सिंह, विजय सिंह, चितलाल मंडल, संतोष बास्के, संतोष मंडल दसरथ मरांडी, मदनलाल तुरी, छोटन मरांडी आदि लोगों ने उक्त सड़क का पुनर्निर्माण करवाकर आवागमन में हो रही...