हल्द्वानी, सितम्बर 30 -- भीमताल। धारी ब्लॉक की ग्राम पंचायत बबियाड, दुदुली और अमदों गांव को मॉडल विलेज के रूप में विकसित करने के लिए ग्रामीणों ने सहायक परियोजना निदेशक चंद्रा फर्त्याल को ज्ञापन सौंपा। कांग्रेसी नेता मनोज शर्मा ने कहा कि बबियाड, दुदुली और अमदों गांव मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं। इसके चलते गांव से पलायन हो रहा है। उन्होंने मांग की है कि एपीडी से गांव को मॉडल विलेज के रूप में विकसित करने के लिए महिलाओं और ग्रामीणों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए कार्ययोजना बनाई जाए। ताकि गांव की महिलाएं स्वरोजगार से जुड़कर अपनी आजीविका बढ़ा सके। इस दौरान बीडीसी सदस्य दीपक पोडवाल, राजेंद्र प्रसाद आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...